Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे रोड पर विशाल मेगामार्ट के सामने एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने युवती के सिर में गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हलचल मच गई. गोली लगने से खून से लथपथ दोनों जमीन पर गिर गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था. युवती के परिजन परेशान होकर दूसरी जगह रहने लगे थे.
एकतरफा प्यार में ली युवती की जान
जानकारी के अनुसार दादरी नगर का रहना वाला एक युवक नगर की ही रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था. युवती के परिजन इसका कई बार विरोध कर चुके हैं. युवक के नहीं मानने पर युवती के परिजन अलग जगह पर जाकर रहने लगे, लेकिन युवक घर के आसपास युवती की फिराक में घूमता रहता था.
तमंचे से युवती के सिर में मारी गोली
वहीं मंगलवार शाम के समय युवती अपनी छोटी बहन के साथ डॉक्टर से दवाई लेकर घर के लिए पैदल रेलवे रोड पर जा रही थी. रेलवे रोड स्थित विशाल मेगामार्ट शोरूम के सामने पहुंची तो कार में सवार होकर आए युवक ने युवती को आवाज देकर रोक लिया और कार से उतर कर पहले तो युवती से बात की और उसके बाद तमंचे से युवती के सिर में गोली मार दी.
युवती को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली
युवती के जमीन पर गिरने के बाद युवक ने खुद को भी सिर में गोली मार ली, जिससे दोनों जमीन पर गिर गए. युवक और युवती के जमीन पर पड़ा होने पर लोग वीडियो बनाने लगे. घायल युवती की बहन ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस पहुंच गई.
इलाज के दौरान गई युवती की जान
जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई. युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि युवती की मौत हो गई है. युवक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.
इसे भी पढ़ेंः
कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अखिलेश यादव का तंज- एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई, उद्घाटन करने आ गये भाजपाई