ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में बीए के छात्र की हत्या के मामले में बादलपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने बताया कि मृतक ने उसकी बुआ की लड़की का नंबर मांगा था, इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया है और उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।फिलहाल पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लोग धूम मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात प्रशांत नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में इस्तेमाल हुए तमंचे को भी बरामद कर लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव में एक दोस्त ने अपने दोस्त को ही देर रात मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने जब उसको गिरफ्तार किया, तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक प्रशांत ने उसकी बुआ की लड़की का नंबर मांगा था। इसी वजह से दोनों के बीच रंजिश हो गई। रात को मौका पाकर तमंचे से आकाश ने प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी।
आज पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी आकाश सहित 5 लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह सभी लोग धूम मानिकपुर गांव के ही रहने वाले हैं।इन लोगों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
Greater Noida News: सूरजपुर थाना पुलिस ने 5 जमातियों को किया गिरफ्तार, सूचना छिपाने के लगे आरोप