हरदोई: हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए. हादसे में मरने वालों में मां-बेटी शामिल हैं, जबकि पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मताबिक, ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
तेज रफ्तार ट्रक का कहर
बिलग्राम कन्नौज हाईवे पर परसोला गांव के पास बिलग्राम से कन्नौज की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कन्नौज से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस कर्मी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया.
अस्पातल में तीन की मौत, घायलों का इलाज जारी
सीएचसी पर चिकित्सक ने रूबी सिंह पत्नी वीर सिंह निवासी मनोरथपुर शहर कोतवाली कन्नौज व उनकी दो बेटियों गोमती 13 व अंजली 4 को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में वीर सिंह उनका पुत्र केशव व दो अन्य अभिषेक व प्रदीप निवासी रूदामऊ माधौगंज जख्मी हो गए. वीर सिंह अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए सुरसा थाना इलाके के मरैला गांव जा रहे थे.
पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा ट्रक
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें:
फिर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा