UP News:केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बीजेपी के गरीब कल्याण सम्मेलन में शिरकत करने बुलंदशहर पहुंचे. वी के सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन इसलिए कराया गया है ताकि जिन लोगों ने बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है उन्हें याद रहे कि इन योजनाओं का लाभ उन्हें किस सरकार के द्वारा दिया गया है. अक्सर लोग जीवन में सुगमता आने के बाद यह भूल जाते हैं कि उनके जीवन में सुगमता किसके द्वारा आई.


आरोपियों के घर बुलडोजर चलने पर वीके सिंह ने कही ये बात


वीके सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी बात की और कहा कि बीजेपी सराकर प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जो भी जरूरी होगा उसे सरकार के द्वारा लागू किया जाएगा. वहीं दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर चलने को लेकर जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री ही तय करेंगे कि देश में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने के लिए क्या जरूरी है.


जबकि नूपुर शर्मा पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के बयान पर सिर्फ प्रतिक्रिया दी थी. उनकी प्रतिक्रिया को तूल नहीं देना चाहिए. अगर आप तूल देंगे तो गड़बड़ होगी.


Aligarh News: अलीगढ़ में दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी थी सड़क, सांसद सतीश गौतम ने ऐसे निभाया वादा


'राहुल गाधी से ED की पूछताछ नया मामला नहीं'


राहुल गांधी और ईडी के सवालों को लेकर जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह नया मामला नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते कई साल पहले इस मामले को उठाया था. 2015 में भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई थी. अगर आप पार्टी हित में पैसा लेकर उसे व्यक्तिगत कार्यों में खर्च करेंगे तो आप पर कार्रवाई होना लाजमी है. वहीं अगर ईडी आपको सवाल-जवाब के लिए बुलाती है तो आपको जवाब देना चाहिए, यह एक साधारण सी बात है. अगर गलती की है तो जांच तो होगी और जांच के दौरान अपना पक्ष भी रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


UP: विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव, पिता से की मुलाकात