कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में मुंबई से चोरी छुपे आये मजदूरों ने जिला प्रसाशन की मुसीबतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिले में दो दिन के भीतर 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई से एक डीसीएम ट्रक में भरकर कुछ मजदूर कन्नौज के अलग-अलग स्थान पर उतरे थे.


दो दिन में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि


स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रसाशन ने उनकी जांच कराई, जिसमें 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. मुख्य चिकत्साधिकारी डॉक्टर के. स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई और बुधवार को भी 5 अन्य लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. जिले में अब 12 कोविड-19 एक्टिव केस हो गए है. अब तक सामने आए 19 कोरोना से जुड़े मामलों में 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

इन इलाकों में मिले संक्रमित


उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर जो 10 कोरोना के मामले सामने आए हैं, उनमें से 4 मामले मुंबई से लौटे मजदूरों के संपर्क में आए उसके ही परिवार के सदस्य हैं.  एक मामला गुरौली गांव में मिला है, ये भी मुंबई से आया था. वहीं, 5 अन्य कोरोना संक्रमित में 4 छिबरामऊ के बिरतिया मुहल्ले के और एक गुरौली गांव का है. जिले में अचानक बढ़े कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला प्रसाशन ने सतर्कता बढ़ा दी है.


यूपी कोरोना अपडेट


गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य में अबतक कोरोना के 3710 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 87 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के 74 जिलों तक कोरोना फैल चुका है, जिनमें नौ जिलों में कोरोना का खौफ बना हुआ है. इन नौ जिलों में कुल संक्रमित के 70 फीसदी मरीज मिले हैं. बाकी के 65 जिलों में कोरोना के 30 फीसदी मामले सामने आए हैं. राज्य में सर्वाधिक 779 मरीज आगरा में पाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: