UP: पुलिस के सामने दबंगों ने वकील की बेरहमी से की पिटाई, पीड़ित ने लूटपाट का भी लगाया आरोप
Kannauj News: यूपी के कन्नौज ज़िले में दबंगों ने सरेराह पुलिस कर्मियों के सामने एक वकील को लाठी डंडों से जमकर पीटा और लहूलुहान कर मरणासन्न हालत में फेंककर फरार हो गए.
Kannauj News: यूपी के कन्नौज ज़िले में दबंग कितने बेखौफ है इसकी एक तस्वीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर देखने को मिली. यहां दबंगों ने सरेराह पुलिस कर्मियों के सामने एक वकील को लाठी डंडों से जमकर पीटा और लहूलुहान कर मरणासन्न हालत में फेंककर फरार हो गए. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि एक दबंग वकील को पुलिस कर्मियों के सामने लाठियों से पीटता रहा और असहाय पुलिस कर्मी बीच बचाव कराता रहा सिपाही ने उसको पकड़ा तक नहीं. फिलहाल गंभीर हालत में वकील को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
दरअसल, घटना सदर कोतवाली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित वकील वकार अहमद दहेज एक्ट के मुकदमे में सीओ सिटी के दफ्तर में बयान दर्ज कराने आया था. वकील जैसे है बयान दर्ज कराकर एसपी दफ्तर से बाहर निकला उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. दबंगों ने बीच रोड पर घेरकर वकील को लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि जब दबंग वकील को पीट रहे थे तो पुलिस कर्मी वहीं मौजूद थे. पुलिस कर्मी बीच बचाव करते रहे लेकिन एक दबंग पुलिस कर्मी के सामने ही वकील को लाठी से पीटता रहा. असहाय पुलिस कर्मी ने लाठी से हमला कर रहे दबंग को कई बार रोका लेकिन वह लाठी चलाता रहा. पुलिस कर्मी ने उसको पकड़ने तक कि जहमत नहीं की. पुलिस कर्मियों के सामने दिनदहाड़े वकील की पिटाई से इलाके में सनसनी फैल गयी.
पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर उठे सवाल
घटना के बाद से पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं, पीड़ित वकील वकार अहमद ने बताया कि वह कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनगर इलाके का रहने वाला है. उसकी शादी अहमदपुर रौनी निवासी खुशबू के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने की वजह से दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा था. बुधवार को वकार अपनी बहन हीना के साथ एसपी दफ्तर बयान दर्ज कराने के लिए आया था. बयान दर्ज कराकर वापस जाते समय ससुर इकलाख, चचिया ससुर इंतजार अली, साला इंजमाम, निन्ना अली ने परिजनों के साथ घेर लिया. गाली गलौज करने के साथ पुलिस के सामने ही पिटाई शुरू कर दी. पुलिस का डंडा छीनकर जमकर पीटा. मारपीट में वकार को गंभीर चोटें आई. घायल ने लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें :-