Muslim Man Assaulted: कानपुर में मुस्लिम युवक की सरेआम जमकर पिटाई, दया की भीख मांगती रही बेटी
Muslim Man Assaulted: बर्रा थाना क्षेत्र के विरुण बिहार कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाले सलमान और सद्दाम मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे.
Muslim Man Assaulted: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 45 वर्षीय युवक को सरेआम पीटा गया और उसके घर पर जमकर उत्पात मचाया गया. इसके बाद पीटने वालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना का वीडियो एक स्थानीय लोगों की तरफ से बनाया गया है, जिसमें यह दिख रहा है कि उसकी छोटी सी बेटी अपने पिता को छोड़ने के लिए उन लोगों के सामने दया की भीख मांग रही है.
साउथ कानपुर नगर की डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा- "एक वायरल वीडियो में कल बर्रा में रामगोपाल चौराहा पर एक मुस्लिम युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे थे. वीडियो के आधार कुछ अज्ञात लोग एक शख्स को पीट रहे थे. केस रजिस्टर कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."
In a viral video, a group of people allegedly beat up a Muslim man at Ram Gopal Chauraha in Barra, yesterday.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2021
As per the video, some unknown persons are assaulting a man. Case registered, necessary action being taken against the accused: Raveena Tyagi, DCP South Kanpur Nagar pic.twitter.com/z8P1diH6fY
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कानपुर में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के घर पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं बजरंगियों ने क्षेत्र में लगे हरे झंडे उतारकर उन्हें फूंक दिया. इस दौरान कई आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं एक आरोपी को पीटकर बजरंगियों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला का धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का आरोप
बर्रा थाना क्षेत्र के विरुण बिहार कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाले सलमान और सद्दाम मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे. पहले दोनों ने धर्म परिवर्तन के लिए 20 हज़ार रुपए का लालच दिया. महिला जब इस पर भी नहीं मानी तो उन्होंने महिला और उसकी दो बेटियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया.
ऐसा आरोप है कि सद्दाम और सलमान नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. मुस्लिम धर्म नहीं अपनाने पर मकान छोड़कर जाने के लिए दबाव बना रहे हैं. क्षेत्र के दूसरे लोग भी उनका साथ दे रहे हैं. पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी. पुलिस ने मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते सद्दाम और सलमान लगातार महिला और उसकी बेटियों को परेशान कर रहे थे. इसके बाद परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत बजरंग दल पदाधिकरियों से की.
महिला शिकायत पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मचाया उपद्रव
महिला की शिकायत के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मौके पर पहुंच जमकर उपद्रव किया. उन्होंने क्षेत्र में लगे हरे झंडे उतार कर फूंक दिए. वहीं सलमान सद्दाम और उनके साथियों की जमकर पिटाई की. पिटाई के चलते कई लोग मौके से फरार हो गए वहीं एक आरोपी को पकड़कर बजरंगियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
धर्म परिवर्तन की घटना की पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लिखित शिकायत की है. लेकिन पुलिस उनके मामले की जांच कर रही है. वहीं पब्लिक ने जिस आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, पुलिस ने उनके परिजनों से तहरीर लेकर 2 लोगों को नामजद कर और 8-10 अन्य अज्ञात के ऊपर बलवा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
विवादित नारेबाजी के मामले में अश्विनी उपाध्याय को दिल्ली पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमों की गैर मुस्लिमों के साथ शादी पर जताई चिंता, जारी की गाइडलाइन्स