कानपुर: बड़े पैमाने पर सट्टे और जुएं का कारोबार संचालित हो रहा है जिसकी नजीर तब देखने को मिली जब दो आईपीएस अधिकारियों ने सूचना मिलने पर छापेमारी की. पुलिस ने जुएं और सट्टे के अड्डों पर छापा मार कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 38 लाख 25 हजार रुपए,10 मोबाइल और 26 ताश की गड्डियां बरामद हुई.


जानकारी ने अनुसार पकड़े गए आरोपी देश के शेयर बाजारों के नंबरों पर सट्टा लगाने का काम करते थे. इसके साथ ही देश में होने वाली घटनाओं पर भी सट्टेबाजी की जा रही थी. नीट और जेईई की परीक्षा होगी या नहीं होगी इस पर भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था.


पुलिस के मुताबिक पिछले कई सालों से सट्टेबाजी और जुएं के अड्डे चल रहे थे. सट्टेबाजों ने कानपुर के आसपास के जिलों में भी अपने एजेंट बना रखे थे. जिनकी मदद से यह कारोबार बड़े पैमाने पर फैला था. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछाताछ के आधार पर इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.


यह भी पढ़ें.


मेरठ: बारिश का पानी भरने से 'तालाब' बन गया ये थाना, देखें तस्वीरें


आगरा के इस गांव में जहरीले नागों के साथ खेलते हैं बच्चे, अब बज रही है शिक्षा की बीन