Kashanj Crime News: कासगंज में हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, अब जांच में जुटी पुलिस
Kashanj News: दबंग युवक कासगंज जिले में एक बारात में गया और नाचते-नाचते हर्ष फायरिंग करने लगा. युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करते किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Kashganj News: हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है और हर्ष फायरिंग पर कड़ी कार्यवाही का प्रावधान भी हैं. लेकिन कड़े नियम के बाद भी दबंग लोग अपने रसूख का प्रदर्शन करने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते. कई बार हर्ष फायरिंग से लोगों की मौत भी हो जाती है और खुशियां मातम में बदल जाती हैं. एक ऐसा ही हर्ष फायरिंग का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस इस युवक की तलाश में जुटी
उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला एक दबंग युवक कासगंज जिले में एक बारात में गया और बारात चढ़ते समय बैंड बाजे की धुन में नाचते-नाचते हर्ष फायरिंग करने लगा. युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करते किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब कासगंन पुलिस इस युवक की तलाश कर रही है.
डांस करते हुए हर्ष फायरिंग
एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे के रहने वाले दीपक गुप्ता का बारात में डांस करते हुए हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना अध्यक्ष द्वारा ये वीडियो 6 दिन पहले का बताया जा रहा है. दरअसल एटा जिले के कस्बा और थाना मिरहची क्षेत्र से कासगंज जनपद के कस्बा और थाना सहावर में एक बारात 6 दिन पहले गयी थी. उसी बारात में असलाह का प्रदर्शन करते, डांस करते हुए एटा के युवक दीपक गुप्ता का बारात में दुनाला बंदूक से हर्ष फायरिंग करते और बंदूक लेकर नाचते हुए वीडियो एटा में वायरल हुआ है.
कासगंज जिले के सहावर के थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि अभी-अभी उनको इस वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. इस मामले में मुकदमा लिखते हुए आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
Eid Al Fitr 2022: ईद के दिन सड़क रोककर नहीं होगा कोई धार्मिक आयोजन, एडीजी प्रशांत कुमार ने दी ये बड़ी जानकारी