काशीपुर: युवती ने पंखे से लटकर की आत्महत्या, मां की मौत से थी दुखी
काशीपुर में एक युवती ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां की मौत से दुखी थी. जिस कारण उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
![काशीपुर: युवती ने पंखे से लटकर की आत्महत्या, मां की मौत से थी दुखी In Kashipur a young woman commits suicide hanging herself from a fan काशीपुर: युवती ने पंखे से लटकर की आत्महत्या, मां की मौत से थी दुखी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/15172131/Kashipur-Suicide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में एक युवती ने घर के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतका सात बहनों में सबसे छोटी थी. बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां की मृत्यु से काफी दुखी थी. जिस कारण उसने ये खौफनाक कदम उठाया.
काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी में मंदिर के पास रहने वाली राधा सैनी सात बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी बड़ी पांच बहनों का विवाह हो चुका है, जबकि वो अपनी एक बहन व मां के साथ रह रही थी. बीती 31 मई को उसकी मां की एका-एक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां की मौत ने राधा सैनी को झकझोर कर रख दिया था.
बीती 10 मई को मां की तेहरवी संस्कार में सभी बहनें आईं हुई थीं. अब सोमवार दोपहर राधा घर के ऊपर कमरे में गई और पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो घर में कोहराम मच गया. पुलिस को सूचना देने पर बासफौड़ान चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई है. बता दें कि मृतका के पिता की भी कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
ऊधम सिंह नगर: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 114, दो मरीजों ने तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)