कौशांबी: पारिवारिक विवाद में बहू ने सास को छत से नीचे फेंका, इलाज के दौरान मौत
कौशांबी में पारिवारिक विवाद ने बहू ने अपनी सास को छत से नीचे फेंक दिया. गंभीर हालत में सास को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में पारिवारिक विवाद में बहू ने अपनी सास को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद आरोपी बहू मौके से फरार हो गई. गंभीर हालत में सास को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक सहनपुर गांव की है.
पहले बहू ने पति और जेठ के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति की तहरीर पर पुलिस ने सास की हत्या के आरोप में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटना से पहले बहू ने अपने पति व जेठ के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया था. फिलहाल बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देकर बहू अपने मायके भाग गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों बेटों के लॉकअप में बंद होने को लेकर हुआ विवाद मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक सहनपुर गांव के सेवक राम की पत्नी रन्नो देवी का बुधवार को ससुरालियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसने अपने भाई व पिता के साथ कोतवाली जाकर पति सेवक राम और जेठ नर्मदा सिंह यादव के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया. शाम को जब बहू कोतवाली से घर पहुंची, तो सास चमेली देवी (55) ने दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विवाद करने लगी. सास व बहू छत पर एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे.
आरोपी बहू मायके से गिरफ्तार आरोप है कि बहू ने सास की पिटाई करने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. वह सीढ़ियों से गिरते हुए नीचे जमीन पर आ गिरी. जिसमें बुजुर्ग सास का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके अलाव उसे अंदरूनी गंभीर चोटें भी आईं. सास को नीचे फेंकने के बाद बहू मौके से फरार हो गई. चीख-पुकार सुन परिजन मौके पर आ गए. घायलावस्था में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सेवकराम ने अपनी मां की हत्या करने के आरोप में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देकर बहू अपने मायके भाग गई थी, उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपियों के घर और दुकान में लगाई आग