UP News: लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली नगर में देर रात महिला का शव घर के गड्ढे से निकाला. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला से मुस्लिम युवक वसी ने नाम बदलकर शादी की थी. शादी के बाद मृतक उमा शर्मा का नाम बदलकर आसमा फातिमा कर दिया गया था.
करंट लगाकर की हत्या
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर मोहम्मद वसी ने अपनी पत्नी आसमा फातिमा को करंट लगाकर मार डाला और फिर शव को छुपाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया. इस घटना के दौरान वसी की मां जब रिश्तेदार के घर से वापस आई, तब बेटे से पत्नी के बारे में पूछा. आरोपी बेटा वसी मां को उलझाने लगा. जिसके बाद मां को आरोपी बेटे पर शक हुआ और मां ने पुलिस को सूचना दी. मां के सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला का शव घर में बरामद हुआ है. पुलिस ने घर में दफन महिला के शव को खोदकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोगों ने बताया कि महिला को करंट से जलाकर मार डाला था. युवक के दो बच्चे भी हैं.
सात साल पहले हुई थी शादी
लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला गोकरण नाथ के मोहल्ला हाफिजपुर का रहने वाला मोहम्मद वसी सात साल पहले लव जिहाद कर हिंदू युवती से शादी कर ली थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने युवती से नाम बदल कर शादी की थी. शादी के बाद आरोपी पत्नी से मारपीट भी करता था. इसके 2 बच्चे भी थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार की रात युवती को करंट लगा लगा कर मार डाला था. इस घटना के बाद हिंदू युवा वाहिनी के लोगों में रोष है और आरोपी के खिलाफ न्याय की बात कह रहे हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि युवती को करंट लगाकर मारा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.