एक्सप्लोरर
Advertisement
Lockdown में गरीब को राशन के बदले मिली फटकार, अब युवक और अधिकारी की बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
Lockdown में गरीब को राशन के बदले फटकार का मामला सामने आया है। जहां हापुड़ के एक गरीब युवक ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को राशन के लिए कॉल लगाया, तो उन्होंने उसे जमकर हड़का दिया। इनकी बातचीत का ऑडियो अब वायरल हो गया है।
हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक गरीब युवक को फोन कर नगर पालिका के अधिकारियों से राशन मांगना महंगा पड़ गया। राशन मांगने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने युवक को फोन पर जमकर हड़का दिया। अब युवक और अधिशासी अधिकारी की कॉल का ऑडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद डीएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले में नगर पालिका हापुड़ के अधिशासी अधिकारी जे के आनंद से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
लॉकडाउन में किसी भी गरीब को समस्या का सामना ना करना पड़े और कोई भूखा न रहे, इसके लिए योगी सरकार ने प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है, लेकिन जनपद हापुड़ के कुछ अधिकारी इसपर पलीता लगाते नजर आ रहे है। दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज में रहने वाले युवक ने जब राशन के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन किया, तो उसे राशन के बदले फटकार मिली।
इसके बाद पीड़ित ने मोहल्ले के लोगों को मामले की जानकारी दी और दोनों के बीच का ऑडियो वायरल कर दिया, ताकि पता चल सके कि लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार से अधिकारियों द्वारा जनता की सहायता की जा रही है। बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। जिसके बाद मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद से स्पष्टीकरण मांगा गया है और फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है ।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion