हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक गरीब युवक को फोन कर नगर पालिका के अधिकारियों से राशन मांगना महंगा पड़ गया। राशन मांगने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने युवक को फोन पर जमकर हड़का दिया। अब युवक और अधिशासी अधिकारी की कॉल का ऑडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद डीएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले में नगर पालिका हापुड़ के अधिशासी अधिकारी जे के आनंद से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
लॉकडाउन में किसी भी गरीब को समस्या का सामना ना करना पड़े और कोई भूखा न रहे, इसके लिए योगी सरकार ने प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है, लेकिन जनपद हापुड़ के कुछ अधिकारी इसपर पलीता लगाते नजर आ रहे है। दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज में रहने वाले युवक ने जब राशन के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन किया, तो उसे राशन के बदले फटकार मिली।
इसके बाद पीड़ित ने मोहल्ले के लोगों को मामले की जानकारी दी और दोनों के बीच का ऑडियो वायरल कर दिया, ताकि पता चल सके कि लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार से अधिकारियों द्वारा जनता की सहायता की जा रही है। बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। जिसके बाद मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद से स्पष्टीकरण मांगा गया है और फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है ।
यह भी पढ़ें: