Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर से नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ है. रविवार को राजधानी लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के नाम बदले गए हैं.
![Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट In Lucknow Many Parks and Squares Names Changed by UP Yogi Government ANN Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/4638d64f8ec59e917624965394c4586d1663518575124208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Parks Squares Name Changed: यूपी सरकार द्वारा राजधानी लखनऊ के कई चौराहों के नाम बदले गए हैं. जिसमें सिकंदराबाद चौराहे को अब वीरांगना उदादेवी वार्ड के नाम से जाना जाएगा. मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा को इंडियन शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम किया गया है. वहीं विराम खण्ड राम भवन चौराहा का नामकरण "अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा" किया गया है. संजय गांधीपुरम चौराहे को चन्द्रशेखर आजाद चौराहा और आलमबाग के टेढी पुलिया तिराहे का नाम "खालसा चौक" किया गया है.
लखनऊ के कई पार्कों के भी बदले नाम
सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी के पार्क का नाम "मंगल पांडेय पार्क" किया गया है. राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम के नाम पर किया गया. लालबाग स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास के चौराहे के नाम सुहेलदेव राजभर तिराहा किया गया. पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक के मार्ग का नाम "दिगम्बर जैन मंदिर" किया गया है. निराला नगर लाल कॉलोनी स्थित तिकोनिया पार्क का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कर पार्क में प्रतिमा स्थापना करने का प्रस्ताव पास किया गया.
वहीं आशियान स्थित एमएम डी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने के पार्क का नाम गुरु नानक पार्क किया गया. आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने पार्क का नाम सरदार उधम सिंह किया गया और एमएमडी/253 के सामने स्थित पार्क का नाम दशमेश पार्क किया गया. इसके अलावा मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक की सड़क का नाम कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग किया गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)