लखनऊ: राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. लखनऊ रायबरेली हाईवे के किनारे बने मकान में खून से लथपथ दंपत्ति का शव मिला. घटनास्थल से महज चंद मीटर की दूरी पर गांव के ही अन्य व्यक्ति की भी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रिपल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. अधिकारियों को सूचना मिली तो मौके पर आसपास के थानों की फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल को भी बुला लिया गया. फिलहाल बुजुर्ग दंपति की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है.


निगोहा थाना क्षेत्र में रायबरेली हाईवे किनारे बने इस मकान में 70 वर्षीय रामसनेही साहू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी राम जानकी अकेले रहते थे. आज दोपहर दोनों बुजुर्ग का नाती विनय अपने नाना नानी का फोन ना उठने के चलते घर पहुंचा तो घर के अंदर दोनों बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. बुजुर्ग महिला का अर्धनग्न शव तख्त के नीचे पड़ा था तो वही पति राम स्नेही का शव तखत पर पड़ा था. दोनों की सिर कूचकर हत्या की गई थी.


घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसी बीच चंद मीटर की दूरी पर मिश्रा कांप्लेक्स के बेसमेंट में उदयपुर गांव के रहने वाले शत्रुघ्न का भी शव बरामद हुआ. शत्रुघ्न मंगलवार शाम से लापता था आशंका जताई जा रही इस शराब के नशे में बेसमेंट में देर कर सिर में आई चोट से मौत हो गई है.


पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ शत्रुघ्न के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इलाके के अफसरों के साथ-साथ एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने घर के अंदर जाकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. पुलिस टीमों को जरूरी निर्देश दिए है.


पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट व चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है. हत्यारा घर के अंदर जबरन नहीं घुसा है. पुलिस को शक है इस डबल मर्डर में किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है.


दरअसल मारे गए रामसनेही साहू के तीन बेटे और एक बेटी है. एक बेटा दिल्ली में काम करता है तो वही बाकी दोनों बेटे पास के ही राती गांव में अपने अपने परिवारों के साथ रहते हैं. गांव के 3 बीघा जमीन और हाईवे किनारे बना यह मकान रामसनेही साहू के नाम पर है और रामसनेही साहू का संपत्ति के बंटवारे को लेकर बेटों से विवाद रहता रहा है. फिलहाल लखनऊ पुलिस में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ साथ तीसरे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें.


फेसबुक विवाद: BJP सांसद ने पत्र लिखकर शशि थरूर को आईटी मामलों की संसदीय समिति से हटाने की मांग की


Coronavirus: बिहार सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दर तय की, जानें किस जिले में कितना चार्ज लगेगा