लखनऊ: हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी और शिवपाल सिंह के संघर्ष और निरंतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से उनके उत्साह को बढ़ाने का आग्रह किया. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के लिए कहा कि देश को अगले महीने टोक्यो खेलों के दौरान उन पर दबाव डाले बिना उनका समर्थन करना चाहिए.


प्रधानमंत्री ने  कहा, ‘‘हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल कर आते हैं. टोक्यो  जा रहे हमारे ओलंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है. ’’


पीएम ने किया प्रियंका गोस्वामी का जिक्र
उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी 20 किलोमीटर पैदल चाल में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके पिता बस कंडक्टर हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘प्रियंका के पिता बस कंडक्टर हैं. बचपन में प्रियंका को वो बैग बहुत पसंद था, जो मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को मिलता है. इसी आकर्षण में उन्होंने पहली बार पैदल-चाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अब, आज वो इसकी बड़ी चैम्पियन हैं.’’


मुख्यमंत्री योगी बोले खिलाड़ियों को दे रहे हैं सभी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों को पीएम द्वारा प्रोत्साहन और समर्थन देने से राज्य ने प्रेरणा ली है. उत्तर प्रदेश ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन कर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का दृष्टिकोण अपनाया है.


मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लंबे समय से पर्याप्त संसाधनों से वंचित थे, हालांकि, हमारी सरकार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा जाने के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है."


यह भी पढ़ें:


धमाके की जांच के लिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंची NSG की टीम, दूसरी एजेंसियां भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल