UP Weather News: दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रदूषण आफत बना हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण का यही हाल है. वहीं तापमान की बात करें तो अब लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी तक सर्दी लोगों को ठिठुका रही है. सुबह और शाम के समय कोहरा भी छाने लगा है. जल्द ही ठंड के बढ़ने के आसार है.
मौसम शुष्क रहेगा
वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वाराणसी ही नहीं मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा सहित अलीगढ़,आगरा मथुरा और कानपुर व लखनऊ में मौसम के शुष्क करने का अनुमान है. दक्षिणी हवाओं के कारण नदियों के आसपास के इलाकों में कोहरा बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते ठंड बढ़ सकती है.
अगले कुछ दिन कोहरा और बादल छाए रहेंगे
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों कोहरे और धुंध की वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे.वहीं बढ़ते प्रदूषण ने दृष्यता कम कर दी है. आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे. 30 नवबंर से मौसम करवट लेगा और आसमान साफ रहेगा. बात करें कानपुर की तो आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है. आसमान साफ है. वहीं 1 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा और बादल छाए रहेंगे. राते और ज्यादा ठंडी होंगीआगरा में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आन वाले दिनों में ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है हालांकि मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें