Mathura SSP on 6 December Call: मथुरा में एसएसपी ने पूरी फोर्स के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च किया. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आम जनता के मन में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा इस पूरे एरिया में अपनी सिक्योरिटी फोर्स के साथ काफी लंबा फ्लैग मार्च किया गया है. जैसा विदित है कि किस कुछ संगठनों व कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आगामी दिनों में 6 दिसंबर को कुछ कार्यक्रम करने के लिए आह्वान किया जा रहा था. पहले से ही ऐसी सभी कार्यक्रमों की परमिशन मांगी गई थी जिसे निरस्त कर दिया गया था. वहीं जिन्होंने आह्वान किए थे उन्होंने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
SSP ने जनता से की ये अपील
SSP ने कहा कि मेरी मीडिया के माध्यम से मथुरा की जनता से एक ही अपील है कि जैसे विगत दिनों में आप सभी ने प्रशासन का सहयोग देते हुए, पुलिस का सहयोग देते हुए मथुरा में अमन चैन बनाए रखा है, मुझे पूरी आशा है कि आप के सहयोग से आने वाले दिनों में भी मथुरा का अमन चैन बना रहेगा. प्रेम का जो संदेश हमेशा से मथुरा वृंदावन ब्रज भूमि से दुनिया को गया है वैसे ही आने वाले दिनों में जाता रहेगा.
6 दिसंबर के लिए किसी ऐसे कार्यक्रम की नहीं दी गई है परमिशन
एसएसपी ने कहा कि ऐसा ही आह्वान कुछ संगठनों द्वारा देश के अन्य राज्यों से भी किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से देश के, सभी प्रदेश के, सभी जनपदों में सभी व्यक्तियों से, देश के सभी राज्यों के सभी व्यक्तियों से कहना चाहता हूं, उन्हें स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति आने वाले दिनों में 6 दिसंबर को नहीं दी गई है. आप ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से ना चलें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. कोई व्यक्ति अगर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाता है या फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ता है, लोगों की भावनाओं को भड़काता है, तो ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर बहुत कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसमें सभी आप सभी हमारा सहयोग करें.
यह भी पढें-