Meerut Murdered: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई. कातिलों ने 'तालिबानी' अंदाज में युवक के हाथ पीछे बांधकर खंजर से ताबड़तोड़ वार किए. इस दौरान युवक की मौत हो गई. हमले के दौरान खंजर भी युवक के पेट में ही टूट गया. सुबह सड़क किनारे युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के पिता ने बताया कि वह सरधना थाना क्षेत्र की नंगला ऑर्डर रोड पर डेरी चलाते हैं. पिता शाहिद के मुताबिक उसका 22 वर्षीय पुत्र साकिब डेरी पर उसके साथ ही बैठता था. शाहिद ने बताया कि बुधवार की शाम करीब छह बजे साकिब नमाज पढ़ने के लिए गया था. जिसके बाद वह बाइक से अपने दोस्तों के साथ कहीं चला गया. देर रात तक साकिब के घर वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए.
पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी इस घटना को लेकर कोई मदद नहीं कि. बाद में गुरुवार सुबह साकिब का शव खून से लथपथ नगला रोड पर सड़क किनारे बरामद हुई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की.
बता दें कि मृतक की बाइक भी शव से कुछ दूरी पर खड़ी हुई मिली. मृतक के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे. कातिलों ने साकिब के पेट और गर्दन पर खंजर से ताबड़तोड़ कई वार किए थे. घटना की जानकारी मिलते आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
बताया जा रहा है कि मृतक का मोबाइल भी गायब है. वहीं सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. परिजनों ने कुछ युवकों पर शक जाहिर किया है. जिसके बाद पुलिस ने तीन-चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.