मेरठ: परतापुर थाने के लिए आज बारिश मुसीबत बनते हुए दिखी. दोपहर के वक्त हुई बारिश के चलते थाने में पानी ही पानी भर गया. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ फरियादियों को बेहद परेशानी हुई. थाने में जिधर देखों उधर पानी ही पानी नजर आया. काफी ऊंचाई पर बना परतापुर इंस्पेक्टर के ऑफिस में भी पानी इस कदर भर गया कि इंस्पेक्टर और फरियादियों को कुर्सी और मेज पर पैर रखकर बैठना पड़ा.



वही घंटों तक बिजली भी नहीं रहीं. थाने में पानी भर जाने के कारण आए फरियादी भी कई घंटों तक फंसे रहें. क्योंकि थाने में चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा था. थाने में रखे कंप्यूटर और जरूरी कागजात को भी पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे बचाया. परतापुर थाना कुछ गहरा है और थाने में कोई भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है. जिस कारण कई दिनों तक बारिश का पानी थाने में भरा रहता है.



इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा के ऑफिस सहित वेटिंग रूम में इस कदर पानी भरा कि लोगों को कुर्सी मेज पर बैठना पड़ा.


यह भी पढ़ें.


कांग्रेस का चिट्ठी विवाद: सिब्बल के बाद अब राहुल गांधी ने गुलाम नबी आज़ाद से की बात


NIA ने ISI एजेंट राशिद के बाद अब गुजरात के रजत भाई के घर मारा छापा, मिले कुछ अहम दस्तावेज