मेरठ. मेरठ के टीपी नगर के शिवपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात एकतरफा प्यार में आशिक ने शादी से दो दिन पहले युवती व उसके पिता और भाई को गोली मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, और पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. फिलहाल भाई अभी घायल है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
आरोप है कि युवक, युवती से एकतरफा प्रेम करता था और युवती की शादी उसके परिजन कहीं और कर रहे थे. जिसके बाद शनिवार देर रात युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला.
हत्या के लिये बुलाया मौसेरे भाइयों को
मामला मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र के शिव पुरम कॉलोनी का है. राजकुमार की बेटी की दो दिन बाद 29 जून को बारात आनी थी, पड़ोस में रहने वाला युवक सागर, युवती से एकतरफा प्यार करता था. आरोप है कि शनिवार को सागर ने अपने दो मौसेरे भाई बुलाये थे.
पुलिस के अनुसार सागर और उसके मौसेरे भाई ने राजकुमार के घर पर हमला बोल दिया, आरोपियों ने युवती व उसके पिता राजकुमार और भाई को गोली मार दी. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी और पिता राजकुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. युवती का भाई फिलहाल खतरे से बाहर है.
इस घटना के बाद आसपास के लोग जग गये थे, इससे पहले लोग आरोपियों की घेराबंदी करते कि वह हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस वारदात की जानकारी लगते ही टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लग सके.
ये भी पढ़ें.
CM Yogi in Ayodhya सीएम योगी आज करेंगे रामलला के दर्शन, राम मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा