Meerut News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश में माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर अपना शिकंजा जकड़ती जा रही है. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बुधवार को जिले के सोतीगंज के कबाड़ माफिया और हिस्ट्रीशीटर हाजी नईम पर अपना शिकंजा कसा है. पुलिस ने नईम उर्फ गल्ला की जो अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है.
हाजी नईम की संपत्ति जब्त
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले हाजी नईम की एक अन्य संपत्ति को बीते 16 अक्टूबर को जब्त किया गया था. वहीं बुधवार को उसकी दो और अचल संपत्ति जब्त कर ली गई हैं. पुलिस के अनुसार कबाड़ माफिया की इन तीनों संपत्तियों का बाजार मूल्य कुल नौ करोड़ से अधिक आंका गया है.
चार बेटों संग जेल में बंद है हाजी नईम
पुलिस का कहना है कि हाजी नईम पर अलग-अलग थानों में कुल 30 मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार उस पर गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं मौजूदा समय में कबाड़ माफिया हाजी नईम और उसके चार बेटे अली, फुरकान, बिलाल, इलाल पर गैंगेस्टर 14 ए के तहत कार्रवाई चल रही है और सभी जेल में बंद हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के बारे में हाजी के परिवार वालों को पहले से जानकारी कर दी गई थी. जिसके चलते उन्होंने पहले से ही सामान खाली कर लिया था. जिससे पुलिस को अपनी कार्रवाई करने में आसानी हुई वहीं कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अखिलेश यादव का तंज- एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई, उद्घाटन करने आ गये भाजपाई