मेरठ, बलराम पांडेय: यूपी के मेरठ जिले में एक ट्रक में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बाइक सवार और ट्रक का क्लीनर शामिल है. ये दर्दनाक हादसा मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में हुआ है.
तीन लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक बड़ा ट्रक संकरी रोड पर जा रहा था. सामने से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे. बाइक सवार को साइड देने के चक्कर में ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. जिस कारण ट्रक में करंट उतर आया और दोनों बाइक सवार मौके पर ही झुलस गए. ट्रक के पहिए और बाइक में आग लग गई. साथ ही, ट्रक का क्लीनर भी करंट से झुलस गया. तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
करीब एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. हाईटेंशन लाइन को बंद करवाया गया, जिसके बाद ट्रक को तार से अलग किया गया. पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी रोष देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: