बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में तहसील के संविदा कर्मचारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से गायब मोटरसाइकिल और नगदी को पुलिस ने घटनास्थल से 5 किलोमीटर से दूर बरामद कर लिया है.
घटना के बाद मौके पर छानबीन करती पुलिस का यह नजारा है नवाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का. जहां पर 30 साल के केशव की गला रेत कर हत्या कर दी गई. केशव की शादी अभी 5 साल पहले हुई थी, उसके एक 2 साल का बेटा भी है. हत्या की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन साफ तौर पर कह रहे हैं कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, इसके बावजूद किसी ने केशव की हत्या कर दी.
किशोर के पिता का तो यह भी कहना है कि कल 8:00 बजे के लगभग उसकी बहन ने जब केशव को फोन किया था तो उसका फोन नहीं मिला था. उसके बाद से ही परिवार वाले परेशान थे. पुलिस इस पूरे प्रकरण की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक हत्या के किसी भी कारण का होना नहीं पाया गया है. इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक फील्ड यूनिट बुलाकर मौके का निरीक्षण किया है.
घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि सुबह सूचना मिली कि बड़ा गांव के जंगल के बाहर एक युवक की डेड बॉडी मिली है, जिसके बाद थाना नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है. शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की पहचान केशव गंगवार के रूप में हुई है, जो कि नवाबगंज तहसील में ही संविदा का कर्मचारी था. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस की 3 टीमें बना दी गई हैं. अभी तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाएंगे.