नोएडा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में  24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दूसरी मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।   शुक्रवार देर रात  नोएडा सेक्टर 66 के रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग को जिम्स लाया गया था, जो पहले से क्वारंटीन में थे।


नोडल अधिकारी सौरभ ने को बताया, ' शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे इन्हें जिम्स अस्पताल लाया गया था , ये पहले नोएडा में किसी आइसोलेशन में क्वारंटीन थे और जब जिम्स आए, तो उनकी मौत हो चुकी थी और शुक्रवार को ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।'


इसके पहले शुक्रवार सुबह  60 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इससे पहले 4 मई को नोएडा के अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी। यह मरीज गाजियाबाद का रहने वाला था, इसलिए इसकी मौत गाजियाबाद में शामिल की गई। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि की है।


गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है। इनमें दो की मौत हो गई है। वहीं, आधे से कुछ अधिक मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


यह भी पढ़ें:


 मिलिए अमजद मलिक से, पिछले 40 दिनों से ऐसे कर रहे हैं कोरोना काल में सेवा