Loot From Engineer In Noida: घर से बाहर रहते वक्त कई बार आपका सामना ऐसे लोगों से होता होगा जो आपसे मदद मांगते होंगे. आपने भी कई बार इन लोगों की मदद की होगी, लेकिन किसी की मदद करने के दौरान आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी असावधानी आपको ठगी का शिकार बना सकती है. नोएडा में किसी की मदद करना एक इंजीनियर को भारी पड़ गया.


दरअसल कुछ बदमाशों ने मदद मांगने के बहाने पहले उसे रोका और फिर उसक सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगे. इसके बाद जैसे ही इंजीनियर ने उनकी मदद करनी चाही वे उसका एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने उसके एटीएम से 36 हजार रुपए भी निकाल लिये. यही नहीं वे उसके फोन का इस्तेमाल कर उसके दोस्तों से पैसे भी मंगवा रहे हैं. पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


नोएडा सेक्टर 18 में हुई घटना


दरअसल यह पूरी घटना नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 की है, जहां मदद मांगने के बहाने 2 बदमाशों ने एक युवक के साथ ठगी कर ली. मदद के नाम पर उन्होंने पीड़ित का फोन और एटीएम कार्ड लूट लिया और फरार हो गए. इंजीनियर के मुताबिक सेक्टर 18 में दो ठगों ने उससे मदद मांगी, इतना ही नहीं मदद के नाम पर वो उसके सामने हाथ पैर जोड़ने लगे. उनको रोता देख इंजीनियर ने उनकी मदद करनी चाही लेकिन वो इंजीनियर का फोन और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. थोड़ी देर में उन्होंने इंजीनियर के एटीएम से 36 हजार रुपए भी निकाल लिए. ठग यहीं पर बाज नहीं आए और उन्होंने पीड़ित के दोस्तों को व्हाट्सएप मैसेज करके अपने अकाउंट में पैसे भी डलवा लिए.


परेशानी बता कर कि ठगी
मदद के नाम पर कि गई ठगी को लेकर थाना सेक्टर-20 के थानाप्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित इंजीनियर रबूपुरा क्षेत्र का रहने वाला है और उसका नाम उमंग त्यागी है जो किसी काम से सेक्टर 18 आया था. जब वह सेक्टर 18 पहुंचा तो उसके सामने 2 युवक आए और अपनी परेशानी बताने लगे कि उनके पास पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां वो काम करते हैं वहां उन्हें बीते 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है. ठगों ने बताया कि उनके पास खाने के पैसे तक नहीं जिसके बाद उमंग ने सोचा कि उन्हें कुछ पैसे दे दे. जैसे ही वो एटीएम पहुंचा बदमाशों ने उसके पीछे जाकर उसका पासवर्ड देख लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर बात करने के बहाने पीड़ित से उसका फोन भी मांग लिया और वहां से फरार हो गये. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें:


LULU Mall विवाद: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा- कौन है इस सत्ता का सूत्रधार?


PM Modi Kanpur Visit: एक तीर से दो निशाने साधेंगे पीएम मोदी, यादव वोट बैंक के साथ सिखों पर भी बीजेपी की नजर