नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में कोरोना वायरस से लड़कर स्वस्थ हुए दो मरीजों के लिए ताली बजाकर और पुष्प वर्षा करके उनकी अस्पताल से विदाई की गई। ये दोनों मरीज शारदा हॉस्पिटल में भर्ती थे, जो ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिन दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनके सेक्टर-8 निवारी सुनेश और सेक्टर-93 निवासी रिंकी शामिल हैं। शनिवार सुबह ही दोनों को दूरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसने बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी के साथ अब  तक शारदा अस्पताल 10 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


सुरेश और रिंकी बने विजेता, कोरोना को हराया


सेक्टर-8 के रहने वाले सुरेश और सेक्टर-93 की रहने वाली रिंकी न शनिवार को कोरोना को हराकर अपने आप को विजेता के रूप में प्रस्तुत किया। शनिवार सुबह जैसे ही उनकी कोरोना की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो उनकी खुशी का ठिकाना देखने लायक था। उन्होंने ठीक होने के बाद कार्यरत लोगों को धन्यवाद किया। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से कहा कि आपने मुझे नई जिंदगी दी है, मैं आपको उम्रभर याद रखूंगा। जिस तरह से आप सब ने मेरा ख्याल रखा। उन्होंने अन्य मरीजों के भी जल्द ही विजेता बनने का भरोसा दिलाया। बता दें कि शारदा हॉस्पिटल में अबतक 10 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।


हॉस्पिटल की टीम ने पुष्प वर्षा कर दी विदाई


शारदा हॉस्पिटल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजीत गुल्यानी ने अपने शारदा हॉस्पिटल के कार्यरत टीम के साथ पुष्प वर्षा करके दोनों को हॉस्पिटल से विदाई दी। डॉक्टर कुंदन कुमार और डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने दोनों को डिस्चार्ज पत्र सौंपा।


दोनों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया


शारदा हॉस्पिटल में मुख्य संचालन अधिकारी रवि किरण ने बताया कि शनिवार को दो और कोरोना के मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है। दोनों मरीजों ने पूरे मेडिकल स्टाफ की जमकर तारीफ की है।हमने 14 दिन के होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है।


यह भी पढ़ें:



लखनऊ यूनिवर्सिटी में कोविड-19 के सैंपल की टेस्टिंग की तैयारी, KGMU की मदद से स्थापित होगी लैब