पीलीभीत, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर की शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन इस दौरान भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां पीलीभीत जिले में शराब माफिया चोरी छिपे शराब को ओवर रेट में बेच रहे हैं। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम के साथ एसडीएम ने  बंद पड़ी अंग्रेजी शराब की दुकान में छापे मारे। अब, शराब का स्टॉक कम होने व शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम की छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। घटना बीसलपुर तहसील के मुख्य बाजार की है।



ये तस्वीर बीसलपुर तहसील की हैं, यहां जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते सभी शराब की दुकानों को बंद करने के कड़े निर्देश दिए थे, लेकिन शराब माफियाओ ने बंद दुकानों से ही दो गुने रेटों में मुनाफाखोरी कर स्टॉक ठिकाने लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची आबकारी टीम व एसडीएम ने छापेमारी कर शराब की बोतलों को जब्त कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर एसडीएम के साथ आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। मौके पर स्टॉक अभिलेखों के आधार पर कमी पाई गई, जिसको लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।



यह भी पढ़ें: