अभिषेक रावत, एबीपी गंगा। रोहित शेखर हत्याकांड की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी के सामने कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या वाली रात को अपूर्वा अपने पति रोहित के कमरे में एक घंटे तक मौजूद रही थी। रात के 1 बजे से लेकर 2 बजे तक अपूर्वा रोहित के कमरे में थी। यह वही समय जब रोहित की मौत हुई थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि अपूर्वा ने अपने मोबाइल फोन से वाट्सएप और फेसबुक के कुछ मैसेज और फोटो भी डिलीट किए हैं।


अपूर्वा के नाखूनों के सैंपल भी लिए गए 


पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार शाम को पुलिस अपूर्वा, उनके नौकर और नौकरानी को एम्स लेकर गई थी। जहां तीनों के नाखूनों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। बता दें कि रोहित हत्याकांड में दर्ज एफआईआर में भी रोहित के नाखूनों का जिक्र है। नाखूनों की जांच का मुख्य मकसद यही है कि रोहित के शरीर का कोई रेशा या उसकी गर्दन पर लगी खरोच के निशान मैच हो सकें।



15/16 की रात 1-2 बजे तक रोहित के कमरे में थी अपूर्वा


क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, अपूर्वा शुरुआत से लेकर अब तक बार-बार अपने बयानों को बदल रही है। लेकिन एक बात है जिसे वह बार-बार दोहरा रही है। उसका कहना है कि 15 अप्रैल की आधी रात के बाद 1 से 2 बजे तक वह रोहित के कमरे में थी। उसका कहना है कि वह रोहित के हालचाल लेने के लिए रात एक बजे गयी थी और फिर 2 बजे वह वहां से निकली। बता दें कि रोहित के पोस्टमॉर्टम में यह खुलासा हुआ था कि उसकी मौत 15/16 की रात 1 से 2 बजे के बीच हुई थी। उसके गले की दो हड्डियां भी टूटी थीं।


अलग-अलग कमरों में सोते थे रोहित और अपूर्वा


पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक हुई पूछताछ में घर के नौकरों से यही पता चला है कि अपूर्वा और रोहित के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। दोनों अक्सर अलग-अलग कमरों में सोते थे। रोहित की माँ उज्ज्वला शर्मा ने भी यह बताया है कि अपूर्वा रोहित पर शक करती थी। उसे शक था कि रोहित का अपने दूर के रिश्तेदार और कर्मचारी की पत्नी के साथ नजदीकियां हैं।