सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में दुष्कर्म का शिकार हुई युवती को न तो पुलिस की गाड़ी मिली और ना ही एंबुलेंस. उसके परिवारवालों ने दुष्कर्म पीड़िता को खुद ही गोद में उठाकर जिला महिला अस्पताल पहुंचाया. दुष्कर्म का शिकार पीड़िता के परिवारवाले उसे कंधे पर उठाकर इधर-उधर घूमते रहे. हालांकि, पुलिस विभाग का एक दारोगा जरूर पैदल-पैदल उनके साथ चलकर कुछ दिशा-निर्देश देता नजर आया, लेकिन पीड़िता की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी सामने नहीं दिखाई दिया. पुलिस विभाग ने भी इतनी जहमत नहीं उठाई कि वो दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस की गाड़ी से या फिर एंबुलेंस से मेडिकल परीक्षण के लिए भेज सके.
12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
बता दें मंगलवार को सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर पर अकेली पाकर 12 वर्षीय बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने स्वयं उसे अपने वाहन से मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाने के लिए जहमत तक नहीं उठाई.
जब ये पीड़ित बालिका सीएमओ ऑफिस के बाहर अपने परिजन के कंधे पर बैठकर आई, तो यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दूर तक नहीं दिखाई दिए. पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए उसके परिजन ही कभी उसे कंधे पर तो कभी स्कूटर पर इधर-उधर ले जाते दिखे.
एसपी सिटी का बयान
इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और जल्द से जल्द मुलजिम को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
सहारनपुर में चर्चा का विषय बना 10 फीट ऊंचा ये खास पौधा, दर्ज हो सकता है लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम