सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर के जिला अस्पताल से एक मुलजिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. थाना रामपुर मनिहारन से मेडिकल के लिए मुलजिम रविंद्र को लाया गया था. जहां वो पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. पुलिस की टीम उसकी जांच में जुटी है.
कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. जिस कारण बाजारों की रौनक भी गायब है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात हैं. इस दौरान जो किसी न किसी काम से घर से बाहर निकल भी रहे हैं, उनको मास्क लगाना अनिवार्य है. इसी का फायदा बुधवार को एक मलजिम ने उठाया. थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र से पुलिस ने मुलजिम रविंद्र को हिरासत में लिया था. पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आई थी. तभी मेडिकल से पहले ही इस मुलजिम ने मौके का फायदा उठाते हुए पुलि को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. जैसे ही इसकी भनक अस्पताल में लगी, वहां मौजूद स्टाफ व पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. मुलजिम को तलाशने के लिए जिला अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है.
इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक मुलजिम को रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जहां से वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों से मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं, इसलिए मुलजिम की पहचान करने में भी थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि उन्होंने इस मुलजिम का फोटो व डिटेल सभी थानों में चस्पा करा दी है. जल्द से जल्द इसको फिर से गिरफ्त में ले लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: