सहारनपुर, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में वन विभाग को 50 लाख साल पुराना हाथी का जबड़ा मिला है. जब वन विभाग ने स्ट्रक्चर की जांच कराई, तो हाथी का जबड़ा निकला. दरअसल, जिले के अंतर्गत शिवालिक वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में वन्यजीवों की गणना का कार्य किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रेप लगाकर वन जीवों को कैमरे में कैद किया गया. वहीं इस क्षेत्र में 50 से अधिक तेंदुआ, लेपर्ड के फोटो प्राप्त किए गए हैं, इसके साथ ही इस क्षेत्र में विशेष सर्वेक्षण भी किया गया.
सर्वेक्षण के दौरान एक हाथी का फॉसिल्स प्राप्त किया गया. इस फॉसिल्स का अध्ययन वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून के वैज्ञानिकों से करवाया गया, जिसमें यह फॉसिल्स लगभग 50 लाख साल साल पुराना बताया गया. सहारनपुर के वन संरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें लगभग 50 लाख साल पुराना हाथी का जबड़ा मिला है. जब हमने इसकी जांच कराई तो जाना कि ये कई वर्ष पुराना है. जिसकी कोई कीमत नहीं है, ये अमूल्य है.
अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने फॉसिल्स को हाथी के पूर्वज का बताया. उन्होंने बताया कि ये हाथी के पूर्वजों के दाईं ओर का जबड़ा का है और करीब 50 लाख साल पुराना है. वैज्ञानिक भाषा में इसे स्टेगोडॉन कहते हैं, ये वर्तमान में विलुप्त हो चुके हैं. बता दें कि हाथी के पूर्वज का इतना पुराना फॉसिल्स (जीवाश्म) उत्तर भारत में शायद ही कहीं मिला होगा. इस क्षेत्र में तो ये पहली बार रिपोर्ट हुआ है.
यह भी पढ़ें: