श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में बुधवार को मुंबई में आए निसर्ग तूफान का असर  देखने को मिला. जिले में बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश ने कोहराम मचा दिया. इस तूफान में एक पक्के मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दीवार के मलबे में दबकर एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. इनमें चार घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अब ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.


मकान की दीवार गिरने से हादसा


घटना यूपी के श्रावस्ती जिले के जमुनहा के कलकलवा की है. जहां बुधवार देर शाम मुंबई में आए निसर्ग तूफान का असर देखने को मिला. भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश ने दस्तक दी. इस दौरान पास में खेल रहे आधा दर्जन से अधिक बच्चों ने बारिश से बचने के लिए भागकर पास के एक मकान में आश्रय लिया.


एक बच्ची सहित दो की मौत


जहां तेज आंधी और बारिश के कारण मकान की दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई. जिसमें दबकर 12 साल की आराधना और 28 साल के विशाल की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोग और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान छह बच्चों को दीवार के मलबे के नीचे से निकाला. जिसमें दो बच्चों का इलाज सीएचसी मल्हीपुर में चल रहा है, जबकि चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इसमें पांच साल का आतिश भी शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.


यह भी पढ़ें:


कोरोना से जारी जंग में सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया अपना सरकारी प्लेन