उत्तर प्रदेश: साड़ी पहन स्केटिंग कर 11 साल की बच्ची ने शुरू किया जागरुकता अभियान, कोरोना वैक्सीन लगवाने की रही अपील
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक 11 साल की बच्ची ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया है. बच्ची द्वारा अनोखे अंदाज में शुरू किए इस अभियान की सीतापुर में चर्चा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक 11 साल की बच्ची ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है. बेहद अनोखे तरीके से शुरू किये इस जागरुकता अभियान की चर्चा सीतापुर की हर गली हर मोहल्ले में हो रही है.
बता दें, 11 साल की बच्ची साड़ी पहन कर स्केटिंग कर लोगों से वैक्सीन लगवाने को कह रही है. मीडिया से बात करते हुए बच्ची ने कहा कि, मुझे आइडिया आया कि मुझे स्केटिंग पहनकर लोगों को जागरुक करना चाहिए. सभी लोग वैक्सीन लगाए साथ ही मास्क भी पहने.
उत्तर प्रदेश: सीतापुर में एक 11 वर्षीय बच्ची साड़ी पहनकर और गांव की गलियों में स्केटिंग करते हुए लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
बच्ची ने बताया, "मुझे आइडिया आया कि मुझे स्केटिंग पहनकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। सभी लोग वैक्सीन लगाए और मास्क पहने।" pic.twitter.com/GTLyqFPeiy
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है- विशेषज्ञों
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक थम चुकी है. जहां एक ओर कुछ समय पहले मामले हजारों की तादाद में प्रतिदिन आ रहे थे वहीं, अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है. आपको बता दें, राज्य में कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए योगी सरकार ने जनता को पाबंदियों से भी काफी हद तक मुक्त कर दिया है. लेकिन विशेषज्ञों का साफ कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जनता अगर कोरोना नियमों को लेकर लापरवाह रही तो तीसरी लहर किसी भी पल दस्तक दे सकती है.
उत्तर प्रदेश में रिकवरी दर 98.2 हुआ
बता दें, राज्य में बीते दिन कुल 339 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,116 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त प्रदेश में 8 हजार 111 मरीज एक्टिव हैं. वहीं, रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें.