Meerut Crime News: डीन बनने की लालच में महिला प्रोफेसर ने की थी यूनिवर्सिटी डीन की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
मेरठ पुलिस ने खुलासा किया है कि डीन बनने की लालसा में वेटरनरी कॉलेज की ही महिला प्रोफेसर ने राजवीर सिंह की हत्या की साजिश रच डाली.
Meerut Crime News: मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के डीन राजवीर सिंह को गोली मारने का मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मेरठ पुलिस ने खुलासा किया है कि डीन बनने की लालसा में वेटरनरी कॉलेज की ही महिला प्रोफेसर ने राजवीर सिंह की हत्या की साजिश रच डाली थी. जिसके बाद उधम सिंह के शूटरों को 5 लाख की सुपारी दी गई और हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग भी की गई. लेकिन राजवीर सिंह गोली लगने के बावजूद बच गए और अभी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.
घटना 11 मार्च शाम करीब 5:00 बजे की है, जब मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय से राजवीर सिंह की गाड़ी निकली. तभी कार सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. गोली लगने के बाद राजवीर सिंह को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब से लेकर आज तक राजवीर सिंह पर हमले के मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया खुलासा
एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को इस मामले में बड़ा खुलासा किया. प्रभाकर चौधरी की माने तो वेटनरी कॉलेज की महिला प्रोफेसर आरती भटेले ने डीन बनने की लालसा में अपने प्रेमी बिल्डर अनिल बालियान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. जिसके लिए उधम सिंह के शूटर आशु चड्ढा को 5 लाख की सुपारी भी दी गई.
हमलावरों ने राजवीर सिंह की रेकी की
फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत आशु ने अपने साथी नदीम के साथ मिलकर राजवीर सिंह की रेकी की. रेकी करने के बाद 11 मार्च को घटना को अंजाम दिया गया. ठीक उसी समय प्लानिंग के तहत आरती भटेले और अनिल बालियान शॉप्रिक्स मॉल में शॉपिंग कर रहे थे. आरती भटेले ने अनिल को उसकी बेटी आकांक्षा की नौकरी कृषि विश्वविद्यालय में लगवाने का भी लालच दिया था. लेकिन राजवीर सिंह गोली लगने के बावजूद बच गए और पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है.
मास्टरमाइंड डॉक्टर आरती भटेले फरार
पुलिस ने मामले में अबतक अनिल, आशु समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या की साजिश रचने वाली मास्टरमाइंड डॉक्टर आरती भटेले अभी भी फरार है. वहीं पुलिस ने सुपारी के लिए दी गई रकम में से चार लाख रुपए बरामद किए हैं. हमले में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार और हथियार भी बरामद कर लिया है. एसएसपी मेरठ ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 का इनाम भी दिया है.
यह भी पढ़ें: