लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, डीएम ने कहा- जारी रहेगा अभियान
लखनऊ में एंटी भू-माफिया अभियान के तहत सोमवार को सबसे पहले लालबाग स्थित ड्रैगन मार्ट पर एलडीए का बुलडोजर चला. डीएम और एलडीए के वीसी अभिषेक प्रकाश ने खुद कमान संभाली और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन और एलडीए के संयुक्त अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. लाल बाग स्थित ड्रैगन मार्ट, ठाकुरगंज स्थित अल जैर हुक्का लॉज व रेस्टोरेंट समेत तमाम अवैध निर्माण पर एलडीए का बुलडोजर चला. कई कमर्शियल अनाधिकृत इमारतें टूटना शुरू हुईं. डीएम और एलडीए के वीसी अभिषेक प्रकाश ने खुद कमान संभाली और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे.
भारी संख्या में फोर्स तैनात एंटी भू-माफिया अभियान के तहत सोमवार को सबसे पहले लालबाग स्थित ड्रैगन मार्ट पर एलडीए का बुलडोजर चला. डीएम ने अपने सामने ड्रैगन मार्ट के ध्वस्तीकरण को शुरू कराया. असल में जिस जगह ड्रैगन मार्ट है वो लालबाग गर्ल्स कॉलेज की सोसाइटी की जमीन है. वहां का नक्शा रेजिडेंशियल के लिए पास कराकर कमर्शियल काम्प्लेक्स बना दिया गया. ड्रैगन मार्ट तोड़े जाते समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. इसके बाद डीएम ठाकुरगंज पहुंचे जहां अल जैर हुक्का लॉज व रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण किया गया.
जारी रहेगी कार्रवाई संयुक्त टीम के जरिए कैफे के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कड़े निर्देश दिए गए कि जिन भी कमर्शियल इमारतों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हुए या स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया गया है या जिन इमारतों के ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए जा चुके है, उनको तत्काल ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए. डीएम ने बताया कि ये अभियान अगले 3 माह तक इसी तरह से जारी रहेगा. अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे. इसके अलावा तालाबों, चारागाह, बंजर, परती, झील, नवीन परती और ऊसर भूमि पर जो अतिक्रमण किए गए हैं उनको भी हटाया जाएगा.
यहां चल रही है कार्रवाई - थाना- ठाकुरगंज, अवैध निर्माण, अल जैर हुक्का लॉज व रेस्टोरेंट. - थाना- कैसरबाग, ड्रैगन मार्ट का अवैध निर्माण. - थाना- गुडुम्बा, एमएस नर्सिंग होम के पीछे स्थित अवैध निर्माण. - थाना- मड़ियांव, पुरनिया रेलवे क्रासिंग से भिठौली तिराहे तक अर्जित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना. - थाना- सरोजनीनगर, पाल विहार अवैध कॉलोनी. - थाना- अंसल एपीआई, अहमामऊ में सरोज इंस्टीट्यूट में किया गया अवैध निर्माण. - थाना- पारा, अर्बन सीलिंग की भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण.
यह भी पढ़ें: