UP News: श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र के गुटुहरु गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को दिनदहाडे धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान पर भी उसी व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया है और धारदार हथियार से ग्राम प्रधान के हाथ काट दिया हैं.
क्या है पूरा मामला
श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के गुटुहरु गांव का है जहां पर आज एक सनसनीखेज हत्याकांड को बट्टू नाम के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया यह हत्याकांड जमीनी रंजिश के चलते हुआ हैं.आपको बता दें दिनदहाड़े बीज गांव में रक्षा राम नाम के एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया.इस हत्या के बाद गांव में सनसनी का माहौल है वही हत्यारे को पकड़ने की नियत से गए ग्राम प्रधान पर भी जानलेवा हमला किया गया. जिससे उनके हाथ कट गए तत्काल इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी ने राक्षराम शुक्ला नाम के बुजुर्ग की धारदार हथियार से गर्दन काट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
दिनदहाड़े हत्या के इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. और शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और आला अधिकारी कैंप कर रहे है.
यह भी पढ़ें:
Sonbhadra News: पांच साल के मासूम ने अपनी मां के मौत के राज से उठाया पर्दा, गांव में मचा हड़कंप