Himachal Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आयुष विभाग में चिकित्सा अधिकारियों (आयुर्वेद) के 200 पदों को भरने का फैसला किया गया है. इनमें से 100 पदों पर सीधी भर्ती और बचे हुए पदों को बैच के आधार पर भरा जाएगा. आयुष विभाग में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 पदों को कॉनट्रैक्ट के आधार पर भी भरने का फैसला किया गया है, इनमें से 100 पदों में से 52 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से और बचे 48 पदों को बैच के आधार पर भरा जाएगा.


मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के खुंदियां में विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के भरने के साथ नया विकासखण्ड कार्यालय खोलने का भी फैसला किया है. इस नव निर्मित विकास खंड के अंतर्गत 20 पंचायतें आएंगी. मंत्रिमण्डल ने पंचायती राज विभाग के सही ढंग से संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 32 पदों को भरने का फैसला किया है. राज्य निर्वाचन आयोग में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से संविदा के आधार पर IT के छह पदों को भरने की भी मंजूरी दे दी है.


हिमाचल की बड़ी औद्योगिक यूनिटों को बिजली बिल में रियायत


हिमाचल के हर जिले में परियोजना निदेशक एवं ग्रामीण विकास कार्यालयों को सही करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 25 पदों को भरने की भी मंजूरी दे दी गई है. मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक पदों के भरने के साथ ही मण्डी जिले के धरमपुर में श्रम विभाग कार्यालय एवं उप-रोजगार कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है. कारोबारियों को उद्योग के अनुकूल वातावरण देने के लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने हिमाचल की बड़ी औद्योगिक यूनिटों को बिजली बिल में रियायत देने का निर्णय लिया है.


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रें में किया जाएगा अपग्रेड


कांगड़ा जिले की सुलह उप-तहसील में वोडा के पटवार सर्कल का मरम्मत कर सिहोटू में नया पटवार सर्कल बनाने का निर्णय लिया है. मंत्रि-परिषद ने जिले के कंडाघाट, धरमपुर और कुठार के प्रारंभिक विद्दालयों की मरमम्त करने और खाली पदों को भरने के साथ-साथ सोलन में नया ब्लॉक शिक्षा कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. बैठक में सिरमौर जिले के रामपुर भरापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के साथ ही इस केंद्र के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के नियुक्ति और भरने को भी अपनी मंजूरी दी.


नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी होंगी भर्तियां


मंत्रि-परिषद ने लाहौल-स्पीति जिले के केमो में एक स्वास्थ्य उप-केंद्र और बिलासपुर जिले के जाबल्यान में ऐसा ही एक अन्य केंद्र लोगों की सुविधा के लिए खोलने का निर्णय लिया. मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के चाडना के पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय में बदलने के साथ ही कई पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है. इससे क्षेत्र की पांच से अधिक पंचायतों के लोगों को लाभ होगा. बैठक में सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के देवका पुडल्ला, कियारी और संभलका गांवों में कई विभागों में खाली पदों को भरने की भी अनुमति दी है. 



ये भी पढ़ें:


 OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण के बिना ही कराए जाएं पंचायत चुनाव, इस फैसले शिवराज ने कहा...


 Sedition Law: राजद्रोह पर पुनर्विचार के लिए तैयार हुई केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में कहा - 1500 कानून कर चुके हैं रद्द