पुलिस ने इन आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए उसी जगह पर एनकाउंटर किया जहां पर पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था। वैसे पुलिस एनकाउंटर का चलन तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी देखा गया है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जहां पुलिस ने जबरदस्त एनकाउंटर को अंजाम दिया है। तो आइए बात करते है उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में जहां पुलिस एनकाउंटर देखने को मिला है।
बाटला हाउस
जॉन अब्राहम की ये फिल्म साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में है। वो डीसीपी संजीव कुमार का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापेमारी की थी। इसके बाद वहां एनकाउंटर हुआ था। बाटला हाउस का निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है। फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
आर्टिकल15
फिल्म आर्टिकल15 इसी साल रिलीज हुई। इस फिटल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म जातिवाद पर आधारित थी जिसमें एक्टर जीशान छोटे लेकिन अहम किरदार में थे। फिल्म में पुलिस जीशान को मार गिराती है और उसे एनकाउंटर का नाम दे देती है।
अब तक छप्पन
बॉलीवुड की इस फिल्म की कहानी मुंबई एनकाउंटर स्कैवड के इंस्पेक्टर नाना पाटेकर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म में वो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने हैं। ये फिल्म मुबंई पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की जिदंगी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन शिमित अमीन ने किया है। इस फिल्म में 56 लोगों का एनकाउंटर किया है।
शूटआउट एट लोखंडवाला
फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला साल 2007 में आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबरॉय, तुषार कपूर, नेहा धूपिया और अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी 1991 में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स शूटआउट की है, जिसमें पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी हुई थी।
शूटआउट एट वडाला
बॉलीवुड की इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। संजय गुप्ता निर्देशित शूटआउट एट वडाला लोकप्रिय फिल्म है। शूट ऑउट एट वडाला में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पुलिस द्वारा किया गया ये एनकाउंटर देश का पहला एनकाउंटर था जहा पुलिस ने एक गुंडे को गोली मार दी थी। फिल्म पूरी तरह से एनकाउंटर पर आधारित थी।