देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. जिले के गांवों में लगातार कोरोना से हो रही मौतों से लोग खौफजदा है. हालत यह है कि इन गांवों में मरने पर मृतक के घर पर कोई संवेदना तक भी प्रकट करने नही जा रहा है. 


ग्रामीणों का आरोप है कि सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि इतनी मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम यहां नहीं पहुंची है. बता दें कि भागलपुर ब्लॉक के अंडीला गांव में बीते 15 दिनों में 20 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, रुद्रपुर तहसील के कोडर बैदा गांव में एक हफ्ते में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुशील कुमार मल्ल ने बताया कि बैदा में अब टेस्टिंग की जा रही है. वही अंडीला गांव में 20 मौतों के बाद भी किसी प्रशासनिक अफसर ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. 


अंडीला में बदतर हालात
अंडीला में हालात बदतर है. यहां मृतकों में 70 साल की उम्र के लोगों की संख्या अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के बेरुखी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में ना तो इला मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन. सबसे बड़ी बात यह है कि गांव में वेलनेस सेंटर पर ताला लटक रहा है. अभी तक इतने मौतों के बाद भो कोई टीम जांच के लिए नही पहुंची है. कुछ का तो यह भी आरोप था कि पंचायत चुनाव में वोट देने के बाद घर जाने पर तबीयत खराब हुई और दो दिन के अंदर ही जान चली गयी.


ये भी पढ़ें:


लखनऊ: थाई युवती की मौत के मामले में स्पा मैनेजर से पूछताछ शुरू, इन जवाबों की तलाश में पुलिस


गाजियाबाद: हंसते-खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, 11 दिन में 4 लोगों की मौत, अनाथ हुईं मासूम बच्चियां