ऊधम सिंह नगर: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 114, दो मरीजों ने तोड़ा दम
ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 पहुंच गई है. जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, इन दोनों मरीजों की मौत के बाद हुई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 114 हो गई है. हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित 83 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं. 29 कोरोना मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है. वहीं, जिले में दो वृद्ध मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वृद्धों की मौत के बाद हुई उनकी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलजा भट्ट ने दी है.
ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना से दो मौत
29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 19 संक्रमित रुद्रपुर के एक निजी होटल में भर्ती हैं. वहीं, रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भी 8 कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भी जिले के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है.
उत्तराखंड में केस 18 सौ के पार
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1819 हो गई है. रविवार को राज्य में 34 नए मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अभी तक 1111 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 24 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Updates लखनऊ में फूटा कोरोना बम, 36 मामले एक साथ सामने आये, आगरा में हालात गंभीर