ऊधम सिंह नगर:  उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में टनकपुर रोड से लोहिया हेड पावर हाउस तक सड़क बनाई जा रही है. ग्रामीणों ने मानकों के अनुरूप सड़क नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता गोपाल बोरा ने ग्रामीणों को मानकों के अनुरूप सड़क बनाने का आश्वासन दिया.


दरअसल, सीमांत क्षेत्र खटीमा में लॉकडाउन के बाद जहां रुके हुए विकास कार्य शुरू हो चुके है. वहीं वर्तमान में खटीमा टनकपुर रोड चुंगी से लोहिया हेड पावर हाउस तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा बनवाई जा रही सड़क निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं बनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया. साथ ही, निर्माण संस्था के अधिकारियों का घेराव कर सड़क निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप करवाए जाने की मांग की.


सड़क निर्माण संस्था के अधिशासी अभियंता गोपाल बोरा का घेराव कर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क से उखाड़ी हुई डामर को ही नई सड़क सामग्री के साथ मिलाकर पुनः सड़क में ही दबाया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों के हंगामे पर मौके पर पहुंचे सड़क निर्माण संस्था के अधिशासी अभियंता ने उन्हें समझाते हुए ठेकेदार को मानकों के अनुरूप ही सड़क निर्माण किए जाने के निर्देश दिए. ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण का कार्य तय मानकों के अनुरूप ही कराया जाएगा, जिससे सड़क की गुणवत्ता अच्छी बने और सड़क ज्यादा चले.


यह भी पढ़ें: