उन्नाव: शहर में शनिवार देर शाम नहर में नहाते समय 2 युवकों के डूब कर मरने का मामला सामने आया है. नहर में नहाने का विडियो बना रहे तीसरे युवक ने दोस्तों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों के परिजनों को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया. दोनों दोस्तों की डूबने का लाइव वीडियो समेत एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.


वहीं बचाव टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. करीब 16 घंटे के सर्च अभियान में लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग सका. सोमवार को घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर सोनीक स्टेशन के पास नहर में लगे जाल में शव आकर फंस गया, और ग्रामीणों ने अजगैन कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव निकालकर फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी से संपर्क किया. मृतक के पिता ने शव को अपने बेटे विजय के रूप में शिनाख्त की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेजा. करीब 48 घंटे बाद शव बरामद किया गया है.


बता दें कि शनिवार की शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौधरीखेड़ा गांव स्थित शारदा नहर पुल के पास शादाब अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. शारदा नहर में नहाने के दौरान दो दोस्त गहराई में जाकर डूब गए. नहाने के दौरान बनाये जा रहे एक वीडियो में दोनों युवक भी डूबते दिख रहे हैं.


आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के प्रयास से एक युवक का शव नहर से बाहर निकाला गया है, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी रही. वहीं रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां लापता विजय को खोजने के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है. लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम नहर में स्टीमर व जाल की मदद से तलाश करती रही, शाम करीब 7:00 बजे अंधेरा होने पर एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया.


सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम लापता विजय की तलाश में दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया. दोपहर करीब 1 बजे लापता विजय का शव सोनिक़ स्टेशन के पास शारदा नहर की ब्रांच में मिला. जो घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पीएम को भेजा. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें.


लीवर सिरोसिस के कारण निशिकांत कामत का निधन, लगातार बिगड़ती हालत के चलते ICU में थे भर्ती


बिहार: किसी बड़े दलित चेहरे को साथ रखना चाहती हैं पार्टियां, जानें राज्य के किन नेताओं की बढ़ी अहमियत