नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 16 साल की नाबालिग लड़की के बैंक खाते में 10 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह पैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए हैं. इसके बाद नाबालिग लड़की इस मामले की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंची.


जिले के बांसडीह पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत कर ली है. पुलिस का कहना है कि कानपुर देहात जिले के नीलेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने दो साल पहले नाबालिग को फोन करके उसकी पहचान के लिए उससे पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डिटेल मांगी थी


बताया जा रहा है कि नीलेश कुमार ने लड़की से आधार कार्ड और फोटो की मांग की थी. इसके साथ ही उसे बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे.


नाबालिग लड़की का कहा है कि 'वह अनपढ़ है और 2018 से बंसडीह में इलाहाबाद बैंक की शाखा में उसका खाता है. वह सोमवार को बैंक गई थी और वहां के अधिकारियों ने उसे बताया गया था कि उसके खाते की 9.99 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इसके बाद वह तुरंत पुलिस स्टेशन गई और इस मामले की सूचना दी.


बांसडीह थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि लड़की के पास आए इतने ज्यादा रुपए का कोई सोर्स नहीं मिला है.


इसे भी पढ़ें


झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1141 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 75 हजार के पार


असम में फैल रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने दिया 12,000 सूअरों को मारने का आदेश