वेलेंटाइन वीक बनेगा खास, पार्टनर के साथ जाएं वाराणसी की इन खास जगहों पर?
UP: 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. ऐसे में वाराणसी में इन खास दिनों के लिए कपल बनारस की इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इन जगहों पर घाट के नाजारे के साथ अपना खाने का लुफ्त उठा सकते हैं.

Varanasi News: परंपराओं का शहर वाराणसी अपनी विरासत के साथ-साथ एक अलग ही आनंदमय माहौल के लिए भी जाना जाता है. वाराणसी में अनेक ऐसे स्थल है जो लोगों के हर पल को यादगार बनाने के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं. 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है जो 14 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. खासतौर पर इन दिनों ऐसे लोग एक दूसरे के साथ अच्छी जगह पर समय बिताना पसंद करते हैं. इस रिपोर्ट में जानने का प्रयास करेंगे कि सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में लोग वेलेंटाइन वीक कैसे मनाते हैं.
देश के बड़े शहरों की तरह वाराणसी में भी लोग वैलेंटाइन वीक मानते हैं. लेकिन इस खास पल को यादगार बनाने के लिए प्रेमी जोड़े शहर के चुनिंदा जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं. इसके पीछे अनेक वज़ह हैं. वाराणसी धार्मिक स्थल है और इसकी अपनी एक मर्यादा भी है. इसलिए अन्य शहरों की तरह किसी भी जगह पर अपने प्यार का इजहार करने में लोग परहेज करते हैं. दूसरे लोगों के असहज़ होने की आशंका और खुद की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्रेमी जोड़ा बनारस के चुनिंदा जगहों पर ही अपना वेलेंटाइन पर्व मनाना पसंद करते हैं.
वेलेंटाइन पर वाराणसी की ये जगहें खास
वैसे वेलेंटाइन वीक के दौरान वाराणसी के अस्सी घाट, रविदास घाट, नमो घाट, गंगा उस पार सारनाथ सहित बड़े रेस्टोरेंट मॉल में लोगों की ज्यादा भीड़ देखी जाती हैं. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही यहां पर बुकेट्स, गुलाब के फूल और अन्य गिफ्ट आइटम के दुकान सज जाते हैं. और शहर के साथ-साथ दूरदराज़ से आने वाले लोग भी अपने प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए उपहार खरीदते नज़र आते हैं.
वेलेंटाइन वीक के दौरान वाराणसी में भी गिफ्ट आइटम, बुकेट्स, गुलाब के फूल की डिमांड काफ़ी बढ़ जाती है. सामान्य दिनों में जो गुलाब के फूल 20 से 30 रुपए में बेचे जाते हैं उनके दाम वेलेंटाइन वीक के दौरान 70-80 रुपए तक देखें जाते हैं. इसके अलावा अस्सी घाट नमो घाट रविदास घाट के साथ-साथ सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट मॉल में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है. वैसे इस बार देखना होगा कि वाराणसी में लोग वेलेंटाइन वीक कैसे मनाते हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से अखिलेश यादव की दोस्ती की 5 नई तस्वीरें, खरगे से गुफ्तगू करते आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
