यूपी में 24 घंटे के भीतर कोरोना से 20 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार
यूपी में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11630 हो गया है. बुधवार को राज्य में 297 नए केस मिले.
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में बुधवार को 297 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11630 हो गई है. वहीं, अब तक 3185 प्रविसियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4338 है और 6971 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
प्रदेश में अब तक 321 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे में 20 मौतें हुई हैं. आगरा में सर्वाधिक 999 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
आगरा में फिर बढ़े आंकड़े
आगरा में बुधवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 999 हो गई है. कोरोना से संक्रमित ठीक होने वालों की संख्या 825 हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ जिले में पिछले एक सप्ताह से रोजाना मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार को फिर कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद अब जिले में मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया है. आगरा में फिलहाल 120 एक्टिव केस की संख्या है. अब तक 15714 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या 82.67% है. जनपद में टोटल 61 कंटेनमेंट और बफर जोन में हैं. जहां शहरी क्षेत्र में 41 और देहात क्षेत्र में 20 जोन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
जिलेवार संक्रमितों का आंकड़ा
- नोएडा में 746, मेरठ 567, लखनऊ में 502, कानपुर 560, गाज़ियाबाद में 538 कोरोना पॉजिटिव केस.
- फिरोजाबाद 324, सहारनपुर 273, मुरादाबाद 275, बस्ती 244, वाराणसी 248, जौनपुर 352, रामपुर 225, बाराबंकी 187, अलीगढ़ 226, हापुड़ 198, अमेठी 214, गाजीपुर 167, बुलंदशहर में 249, सिद्धार्थ नगर 164, अयोध्या 150, आज़मगढ़ 161, संभल 153, संत कबीर नगर 155, गोरखपुर 148, बिजनौर में 168, प्रयागराज 133, देवरिया में 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
- मुज़फ्फरनगर 137, सुल्तानपुर 105, बहराइच 106, प्रतापगढ़ 90, मथुरा में 113, रायबरेली 100, हरदोई 126, कन्नौज में 112, अम्बेडकरनगर 94, लखीमपुर खीरी 82, गोंडा 108, अमरोहा 75, महराजगंज 89, बागपत 119, बरेली 75, बलिया 60, इटावा 96, फतेहपुर 69, मैनपुरी 95, कौशांबी 50, पीलीभीत 66, शामली 51, मऊ 62, जालौन 72, बलरामपुर 47, भदोही 76, झांसी 64, एटा 53, सीतापुर 44, बदायूं 48, चित्रकूट 65, फर्रुखाबाद 60, उन्नाव में 61 कोरोना केस
- औरैया 52, मिर्जापुर 42, हाथरस 47, श्रावस्ती 47, शाहजहांपुर 53, कुशीनगर 57, चंदौली 39, बांदा 31, कानपुर देहात 39, कासगंज में 26, महोबा 24, सोनभद्र 24, हमीरपुर 15, ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव