UP News: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों-मजदूरों पर दिल खोलकर तोहफों की बरसात कर रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने असंगठित क्षेत्र ( Unorganized Sector) के मजदूरों को भरण पोष्णा भत्ता (Maintenance Allowance) देने की तैयारी शुरू कर दी है.
असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को दो किस्तों में मिलेगा भरण पोषण भत्ता
बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को राहत देने के उद्देश्य से, योगी आदित्यनाथ सरकार ने असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत प्रत्येक मजदूर को 1,000 रुपये की दो किस्तों में 2,000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता देने का निर्णय लिया है. भरण पोष्णा भत्ता असंगठित क्षेत्र के उन सभी कामगारों को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में अपना पंजीकरण करा चुके हैं.
भरण-पोषण भत्ता सीधे मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा
गौरतलब है कि श्रम विभाग ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. श्रम विभाग के निर्देश में कहा गया है कि भरण-पोषण भत्ता सीधे मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन अगर मजदूर को किसान सम्मान निधि या किसी अन्य योजना के जरिए सरकारी मदद मिल रही है तो वह इस लाभ का हकदार नहीं होगा.
पहली किस्त के रूप में 1000 रुपये देने की हो रही तैयारी
वहीं श्रम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“जनवरी में पंजीकृत मजदूरों को भत्ते की पहली किस्त के रूप में 1,000 रुपये प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मजदूरों के आधार कार्ड को उनके खातों से जोड़ा जाएगा.”
अब तक लगभग ढाई करोड़ मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है
बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश चालू वित्त वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. अब तक लगभग ढाई करोड़ मजदूरों का उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकरण कराया जा चुका है और राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें