उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे आरएसएस(RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने जिन्ना की वकालत करने वाले भारतीय राजनेताओं को देश छोड़कर पाकिस्तान जान की सलाह दी है. दरअसल इंद्रेश कुमार बुधवार को काशी नगरी वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने संस्कृति संसद के शुरू होने से पहले एक राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और कई सवालों के जवाब दिए.
जिन्ना को महापुरुष मानने वाले राजनेता पाकिस्तान चले जाएं
इंद्रेश कुमार ने कहा कि, जिन्ना जिनको भारत की राजनीति में महापुरुष लगते हैं वह जिन्ना के देश पाकिस्तान चले जाएं. राहुल अखिलेश सिद्धू और दिग्विजय राजनीति के चुटकुले हैं. बीएचयू के किसी कार्यक्रम में महामना की फोटो पहले जरूरी है क्योंकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महा मना अंतरात्मा है,इकबाल ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गाया था लेकिन फिर भटक गए और जो सबसे खराब देश पाकिस्तान था वहां चले गए.
इंद्रेश कुमार ने अल्लामा इकबाल के लिए कहा कि वो भटक गए थे
उन्होंने आगे कहा कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने से शुरुआत की है. वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आर्ट फैकेल्टी के उर्दू विभाग की तरफ से उर्दू दिवस पर महामना की फोटो निमंत्रण कार्ड पर नहीं लगाने और अल्लामा इकबाल की फोटो लगाने के प्रश्न पर कहा की इकबाल भटक गए थे और सबसे खराब देश पाकिस्तान चले गए जिन्होंने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गाया था.
ये भी पढ़ें
UP Cabinet Decision: यूपी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले, पढ़ें बड़ी बातें