हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला हल्द्वानी काठगोदाम के पास सोनाकोट गांव का है. जहां मंगलवार को एक महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


गुलदार के हमले में महिला की मौत


बताया जा रहा है कि महिला जंगल में घास लेने गई हुई थी. तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग जंगल की तरफ भागे. तब तक महिला को गुलदार गंभीर रूप से घायल कर चुका था. स्थानीय लोग जैसे ही महिला को जंगल से गांव की तरफ ला रहे थे, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


दहशत में ग्रामीण


महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा और कैमरा दोनों चीजों का इस्तेमाल किया जाए, ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो सकें.


ग्रामीणों की मांग


बता दें कि सोनाकोट गांव में पहली बार गुलदार ने किसी इंसान की जान ली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव के आसपास घना जंगल है और यहां गुलदार का लगातार मूवमेंट रहता है. जिससे बचने के लिए गुलदार को कैद किया जाना आवश्यक है. यदि गुलदार को कैद नहीं किया जाता, तो उसको मारने का आदेश जारी किया जाए. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया और एक पिजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


आगरा में कोरोना के कहर पर प्रियंका गांधी से ट्वीट से मचा बवाल, आगरा के डीएम ने भेजा नोटिस

UP प्रयागराज में 13 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना, जिले में मरीजों का आंकड़ा दो सौ के पार